डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण भारतीय महिला धावक Hima Das पर लगा 2 साल का प्रतिबंध

0

Hima Das: भारतीय महिला धावक हिमा दास को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने 12 महीने की अवधि में तीन अलग जगहों पर टेस्टिंग संबंधी विफलताओं के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इस घटनाक्रम की पुष्टि एक भारतीय स्पोर्ट्स अधिकारी ने की। दास को अधिकतम दो साल तक का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है, लेकिन भारतीय एथलीट के प्रतिबंध को घटाकर एक साल किया जा सकता है। पीटीआई से बात करते हुए अधिकारी ने कहा, “हां, उसने एक साल की अवधि में तीन टेस्टिंग संबंधी विफलताएं मिली हैं, और इसलिए उसे नाडा (NADA) द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।” विश्व एथलेटिक्स एंटी-डोपिंग (WADA) के नियमों के अनुसार, 12 महीने की अवधि के भीतर फाइलिंग विफलता और एक मिस्ड टेस्ट या दोनों सहित तीन विफलताओं का संयोजन डोपिंग-विरोधी नियम का उल्लंघन माना जाएगा।

2018 एशियाई खेलों में जीता रजत पदक

हिमादास, जो पहले ही चोट के कारण हांगझू चीन में 19वें एशियाई खेलों से बाहर हो चुकी हैं। उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा और इसलिए वह अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप से चूक गए, जो एशियाई खेलों के लिए अंतिम चयन ट्रायल था। दास ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 400 मीटर व्यक्तिगत रजत पदक जीता था। यह धाविका जकार्ता में स्वर्ण और रजत जीतने वाली महिलाओं की 4×400 मीटर और मिश्रित 4×400 मीटर रिले चौकड़ी का भी हिस्सा थी।

ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने Aishwarya Rai के साथ रिलेशनशिप को लेकर कही बड़ी बात, कहा- “किसी की वजह से बर्बाद ना करें…”

बैंगलोर में प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट

चोट अप्रैल में बेंगलुरु में इंडियन ग्रां प्री IV से पहले लगी थी, और उन्हें मई महीने के दौरान रांची में फेडरेशन कप से बाहर बैठना पड़ा था। “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमा दास बेंगलुरु में इंडियन ग्रां-प्रिक्स- IV से एक दिन पहले घायल हो गईं। भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने तब PTI को बताया था, ”उसकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव था और पीठ में भी समस्या थी।”

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.