HAL द्वारा निर्मित LCA Tejas विमान वायुसेना में शामिल, एयर चीफ मार्शल ने किया स्वागत
Indian Air Force: भारतीय वायुसेना ने बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से पहला LCA तेजस ट्रेनर विमान को अपने बेड़े में शामिल किया है. LCA तेजस ट्विन सीटर एक हल्का हर मौसम में काम आने वाला बहुउद्देश्यीय 4.5 पीढ़ी का विमान है। HAL ने उस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, कि यह भारत को उन “बहुत कम” विशिष्ट देशों की सूची में शामिल करता है जिन्होंने ऐसी क्षमताएं बनाई हैं, और उन्हें अपने रक्षा बलों में क्रियाशील किया है.
वायुसेना प्रमुख भी रहे मौजूद
समारोह के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जिसमें वायुसेना प्रमुख की उपस्थिति में LCA ट्विन सीटर का अनावरण रिलीज टू सर्विस (RSD), सिग्नलिंग आउट सर्टिफिकेट (SOC) को सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी व अन्य वायुसेना अधिकारियों की उपस्थिति में इस हाईटेक विमान को शामिल किया गया.
In a formal ceremony, Hindustan Aeronautics Ltd @HALHQBLR handed over the first trainer version of the LCA Tejas to CAS Air Chief Marshal VR Chaudhari in the presence of Hon'ble Raksha Rajya Mantri Shri Ajay Bhatt.#AtmanirbharBharat #IndianAirForce pic.twitter.com/UFXTGnRtxc
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 4, 2023
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला
2023-24 में 8 विमान होंगे शामिल
HAL के पास भारतीय वायुसेना की और से 18 ट्विन सीटर LCA तेजस विमान का ऑर्डर दिया गया है. जिनमें 2023-24 के दौरान उनमें से आठ विमानों की डिलीवरी करने की योजना बना रही है. शेष 10 को क्रमिक रूप से 2026-27 तक के कार्यकाल में वितरित किया जाएगा। HAL ने कहा, “आज का यह ऐतिहासिक आयोजन एलसीए ट्विन सीटर के उत्पादन के एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर की उपलब्धि को चिह्नित करेगा. जिसे उभरते पायलटों को ट्विन सीटर वेरिएंट से लड़ाकू पायलट बनाने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है।”
ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.