India-Pakistan ने एक दूसरे को सौंपी कैदियों की लिस्ट! विदेश मंत्रालय ने की जल्द रिहाई की मांग

0

India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान का इतिहास बहुत पुराना है. दोनों देशों के बीच कई युद्ध हो चुके हैं. इसके बावजूद दोनों देशों के बीच रिश्ते आज तक नहीं सुधरे हैं. भारत और पाकिस्तान की जेलों में दोनों देशों के हजारों कैदी बंद हैं. जुलाई महीना शुरू होते ही दोनों देशों ने एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों और मछुआरों की सूची सौंप दी है. भारत ने कुल 254 भारतीय मछुआरों और चार कैदियों की लिस्ट पाकिस्तान को सौंप दिया है. बता दें, इन कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है और जल्द ही इनकी रिहाई होने वाली है. ऐसे में भारत ने उनकी जल्द रिहाई की मांग की है.

भारतीयों ने की जल्द रिहाई की मांग

दरअसल, 2001 में दोनों देशों के बीच एक काउंसलर समझौता हुआ था. इस समझौते के मुताबिक, दोनों देश 1 जनवरी और 1 जुलाई को कैदियों की सूची जारी करते हैं. इस सूची में उन कैदियों के नाम शामिल हैं जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. ऐसे में जुलाई की शुरुआत होते ही दोनों देशों ने एक-दूसरे को कैदियों की सूची सौंप दी है. भारत द्वारा जारी सूची में पाकिस्तान के 343 कैदी और 74 मछुआरों का नाम शामिल है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान से अपने कैदियों की जल्द रिहाई की मांग की है. बयान में भारत ने 254 भारतीय मछुआरों और चार नागरिक कैदियों की जल्द रिहाई के लिए कहा है. ये सभी कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. बयान के मुताबिक, 2014 के बाद से 2,559 भारतीय मछुआरे और 63 भारतीय नागरिक कैदी पाकिस्तान से वापस आए हैं. वहीं, इस साल 398 भारतीय मछुआरों और पांच नागरिक कैदियों को वापस लाया गया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.