INDIA वैश्विक चुनौतियों से लड़ने में सक्षम, G20 सेमिनार में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

0

Finance Minister in G20 Seminar: इस साल G20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है, और इसी के अंतर्गत आज एक और G20 सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेमिनार को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया है. आज के सेमिनार का विषय वैश्विक अर्थव्यवस्था: चुनौतियाँ, अवसर और आगे का रास्ता है जिसके तहत फाइनेंस मिनिस्टर ने भारत के वैश्विक इकॉनमी में योगदान को लेकर भी बात की और वैश्विक चुनौतियों और अवसरों के बारे में संबोधित किया।

विकास के बहुमुखी अवसर के साथ देश के सामने चुनौतियों भी हैं- वित्त मंत्री

गौरतलब है कि भारत में G20 सम्मेलन की अध्यक्षता के दौरान पिछले 8 महीनों में कई तरह के कार्यक्रम, सेमिनार का आयोजन किया गया है. सीतारमण कहा कि भारत के सामने इस समय वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के साथ-साथ कई अन्य तरह की चुनौती हैं. परंतु देश के सामने विकास के बहुमुखी अवसर भी हैं. भारत ग्लोबल चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है, और समय-समय पर देश ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है और कई उदाहरण रखे हैं।

भारत ने G20 अध्यक्षता के तहत 21वीं सदी में विकास का उच्च स्तर हासिल करने के लिए कई योजना, प्लान और एजेंडा बताए हैं. इसके लिए उचित रोडमैप क्या होना चाहिए, इसको सक्षम रूप से सामने रखा है. वैश्विक चुनौतियों जैसे गरीबी, अशिक्षा, भुखमरी, महामारी से निपटने के लिए देशों को मिलकर किस तरह काम करना चाहिए, इसका भी उदाहरण विश्व के सामने रखा है।

ये भी पढ़ें: BIG BOSS के घर में फुकरा इंसान की तबियत ख़राब, प्रतिभागी मनीषा ने रखा उनका ख्याल

वित्त मंत्री ने क्या कहा

वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि G20 के तीन एजेंडा के अतिरिक्त कुछ अन्य विषय ऐसे हैं जो G20 वित्त ट्रैक के तहत सुलझाए जाने हैं. विश्व में टिकाऊ विकास के लिए देशों को किस तरह मिलकर नई राह ढूंढनी होंगी और नाजुक मुद्दों को सुलझाना होगा- इसके लिए भारत ने जी20 सम्मेलनों में कई तरह के उपायों पर चर्चा और प्रयास किए हैं. कुछ देशों को किस तरह बड़े कर्ज के चंगुल से निकलने और मौजूदा डेट के फंदे से निकलना होगा, इस पर बात की गई है।

ये भी पढ़ें: सदन में सांसद अधीर रंजन चौधरी का PM पर हमला, लोकसभा रिकॉर्ड से हटाया गया बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.