IND vs WI: 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक के बेहद करीब King Kohli

0

IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20जुलाई से दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान पर में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं।

पहले दिन के खेल का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 161 गेंदों में 87 रन और रवींद्र जडेजा 84 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए अब तक 201 गेंदों में 106 रन की शतकीय साझेदारी हो चुकी है।

विराट कोहली का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच

यह विराट कोहली का यह 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच है। वह इस मुकाम को छूने वाले चौथे भारतीय और ओवरऑल दुनिया के 10वें क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 57 रन, शुभमन गिल 10 रन, और कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच, शैनन गैब्रियल, वारिकन और जेसन होल्डर ने अब तक एक-एक विकेट प्राप्त किए है।

ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा 

विराट कोहली शतक के करीब

विराट कोहली अपने 500वें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शतक लगाने के बेहद करीब हैं। विराट यदि आज शतक लगा पाते हैं, तो वह अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में नये आयाम भी स्थापित कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ रविन्द्र जडेजा भी अपने एक और अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट अर्धशतक की और बढ़ रहे है।

ये भी पढ़े: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में Brij Bhushan Singh को बड़ी राहत, शर्तों के तहत मिली जमानत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.