IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करेगी अफ्रीकी टीम; Tristan Stubbs का टेस्ट डेब्यू

0

IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. जहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में सीरीज हार से बचने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं.

टॉस पर दोनों कप्तानों ने क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने टॉस पर कहा कि पिच दिलचस्प दिख रही है. भारतीय टीम के खिलाफ अच्छी शुरुआत अहम होगी. टेम्बा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिला है. रोहित शर्मा ने कहा कि सीमर्स के लिए पिच में काफी कुछ है, इसलिए हम दो बदलावों के साथ जा रहे हैं. अश्विन की जगह जड़ेजा की वापसी हो रही है. शार्दुल की जगह मुकेश कुमार को टीम में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें- शिव भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस Kangana Ranaut, घर में स्थापित किया शिवलिंग, देखें Video

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री S Jaishankar ने Pakistan-China पर दिया दो टूक जवाब, कहा- हमारी शर्तों पर होगी बातचीत!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.