भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

0

IND-ENG 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस भारत दौरे पर आई है. भारत में इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार (25 जनवरी) से होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. जिसमें टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. साथ ही प्लेइंग 11 में दो स्पिनर्स को शामिल किया है.

इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

बता दें कि इंग्लिश टीम ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दिया है. जिसमें क्रिकेटर जैक क्रॉली और बेन डकेट को पारी का आगाज़ करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं इसके बाद तीन नंबर पर ओली पोप, चार नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और पांच नंबर पर जॉनी बेयरस्टो खेलेंगे. जिसके बाद कप्तान बने स्टोक्स और फिर विकेटकीपर बेन फोक्स खेलेंगे. इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट में सात बल्लेबाज के साथ उतरने वाली है.

ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य है BJP का एजेंट…, Akhilesh Yadav के करीबी सपा नेता ने की बड़ी मांग

तीन स्पिनर्स के साथ खेलेगी इंग्लैंड

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने तीन स्पिनर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इसमें लेग स्पिनर रेहान अहमद, लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर जैक लीच के साथ युवा टॉम हार्टले हैं. हैदराबाद में टॉम हार्टले अपना डेब्यू करेंगे. वहीं इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. उनके साथ बेन स्टोक्स दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे.

ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee का हुआ कार एक्सीडेंट, हादसे पर कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.