INDIA गठबंधन का अहम फैसला, अगले हफ्ते मणिपुर जा सकते हैं मुख्य विपक्षी नेता
Manipur Violence: 4 मई को मणिपुर में हिंसा के बाद बुधवार यानि (19 जुलाई) को कूकी समुदाय की दो महिलाओं से बर्बरता का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो ने शासन और प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी बीच खबर सामने आ रही है, कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कुछ प्रमुख नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर दौरा कर सकते हैं। सोमवार सुबह (24 जुलाई) संसद में विपक्षी दलों की बैठक में निर्धारित तारीख पर भी आखिरी फैसला लिया जा सकता है।
ये नेता जा सकते हैं मणिपुर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मणिपुर जाने के साफ संकेत दे चुकी हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ बनर्जी ने गुरुवार 20 जुलाई को बताया, कि वह मणिपुर का दौरा करने को लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लगातार बातचीत कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार (21 जुलाई) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मणिपुर जाने के मुद्दे को लेकर बात की। विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA में कांग्रेस, आप, टीएमसी, आरजेडी, जेडीयू, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, स्टालिन की डीएमके, जेएमएम, लेफ्ट समेत कुल 26 पार्टियां शामिल है।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 500वें मैच में King Kohli का शतक, तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, देखें Video
4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने का वीडियो बुधवार को सामने आया। वहीं पुलिस के मुताबिक, यह घटना 4 मई की है। इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए चार लोगों में से एक ने बताया कि वह बी. फाइनोम गांव में महिलाओं के साथ हुई घटना की भीड़ में शामिल था। उसे वीडियो में पीड़ित महिलाओं में से एक को घसीटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया, कि इस व्यक्ति को थाउबल जिले से गिरफ्तार किया है ।और उसकी पहचान 32 वर्षीय हुईरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।