IMF on Pakistan: पाकिस्तान को IMF की ओर से एक और झटका, अमीरों को नहीं मिले सब्सिडी. देश बचान के लिए उठाने होंगे सख्त कदम
IMF ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि इस संकट में ये निर्धारित करना चाहिए कि ज्यादा कमाने वाले लोग टैक्स का भुगतान करें. इसी के साथ आईएमएफ ने कहा कि केवल गरीबों को ही सब्सिडी देनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान एक देश के रूप में काम करना चाहता है तो ये करना जरूरी है
पाकिस्तान (Pakistan) की हालत दिन ब दिन बिगड़ीत जा रही है. स्थिति ये हो गई है कि पाकिस्तान (Pakistan) बस दिवालिया (Bankrupt) की कगार पर आ चुका है. बावजूद इसके पाकिस्तान (Pakistan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पट्रोल और बिजली की दरों को बढ़ाया गया था. तो वहीं दूसरी ओर अब महंगाई ने भी नए रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं. इसी के साथ विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) भी कम होकर बिलकुल निचले स्तर तक पहुंच चुका है. वहीं आर्थिक संकट (Economic Crisis) से उबारने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी (IMF) ने भी अपनी शर्त रख दी है. जिससे पाकिस्तान (Pakistan) को एक ओर झटका लगा है.
केवल गरीबों को मिले सब्सिडी- IMF
IMF ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि इस संकट में ये निर्धारित करना चाहिए कि ज्यादा कमाने वाले लोग टैक्स (Tax) का भुगतान करें. इसी के साथ आईएमएफ (IMF) ने कहा कि केवल गरीबों को ही सब्सिडी (Subsidy) देनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) एक देश के रूप में काम करना चाहता है तो ये करना जरूरी है
गरीबों को बचाने के लिए उठाने होंगे सख्त कदम
IMF के चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान को ऐसी स्थिति से बचने के लिए कड़े और बड़े कदम उठाने होंगे. इसी के साथ कहा कि आईएमएफ (IMF) पाकिस्तान की गरीब जनता को बचाना चाहता है. लेकिन अमीरों को सब्सिडी का फायदा नहीं मिलना चाहिए. सब्सिडी सिर्फ गरीब को ही मिलनी चाहिए.
IMF पहले भी कर चुका है आर्थिक मदद
आईएमएफ (IMF) पहले भी पाकिस्तान की आर्तिक मदद कर चुका है. फिलहाल संगठन के साथ पाकिस्तान की वार्ता जारी है. वहीं आएमएफ (IMF) की ओर से जो मांग रखी गई है वो पाकिस्तान (Pakistan) के लिए संदेहयुक्त हो सकती है.