Maharashtra: IMD ने मुंबई के 6 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट , 27 जुलाई तक जमकर होगी बारिश

0

Maharashtra IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार (24 जुलाई) को मुंबई में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. यहां क्षेत्रीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में छह जिलों के लिए 27 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी. वहीं, राज्य के कुछ शहर आईएमडी के अलर्ट पर हैं, जिससे मुंबईकरों की मुश्किलें फिलहाल जल्द खत्म होने वाली नहीं हैं.

IMD ने इन शहरों को किया अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 25 जुलाई को भी प्रदेश में मौसम मेहरबान रहेगा. जबकि पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामानी ने कहा, ”सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Elon Musk का ऐलान Twitter में होने वाला है बड़ा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह जल्द दिखेगा ये LOGO!

मुंबई में लगातार हो रही है तेज बारिश

आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि रविवार को मुंबई में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है और 100 मिमी तक बारिश हुई है. जिसके चलते अब राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई फिलहाल भारी बारिश के लिए अलर्ट पर है लेकिन इसके धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है.” भारी बारिश को देखते हुए रायगढ़ जिले के सभी स्कूल आज बंद हैं. आईएमडी ने रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में भारी बारिश और जलभराव हुआ था, जिसके कारण इलाकों में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं.

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.