IMD Alert: मौसम विभाग ने दी इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी अलर्ट जारी
IMD Alert: मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां सामने आ रही है। मंगलवार को देश की राजधानी व अन्य इलाकों में धूप-छांव के बाद बादलों के साथ बारिश भी हुई। जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से दिल्ली वासियों समेत आस-पास के इलाके के लोगों को गर्मी से निजात मिली। उमस भरी गर्मी के बाद हुई इस बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी.
राजधानी में अगले कुछ दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनो तक राजधानी दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान बताया जा रहा है। वहीं बारिश के साथ-साथ मौसम भी सुहावना बने रहने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, राजधानी में बुधवार को भी बारिश होने के आसार बताये जा रहे है। इसके अलावा तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक देखने को मिल सकता है।
सीमावर्ती इन इलाकों में भी बारिश की संभावना
दिल्ली एनसीआर के गुडगांव, फरीदाबाद के अलावा हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, कोसली , कनीना लोहारू, कैथल, सोहना, पलवल बावल, नूंह समेत राजस्थान के राजस्थान के भिवाड़ी, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ में बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की गति हवाएं चलेंगी. साथ ही, हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश भी देखने को मिलेगी। वहीं यूपी के राजस्थान से सटे इलाकों में भी बारिश होने की उम्मीद है।