TRIP पर है जाने का प्लान तो भूल जाएं मनाली-नैनीताल, ये जगह है सबसे पवित्र और शांत
Travel Tips: जुलाई के महीने में ज्यादातर लोगों का मन किसी शांतिपूर्ण और प्यारे माहौल में जाने का होता है. जहां वह अपने साथ कुछ सुकून के पल बिता सकें. ऐसे में ज्यादातर पर्यटक घूमने का नाम लेते ही मनाली, नैनीताल और शिमला का ही आईडिया दिमाग में आता है. लेकिन आज हम आपको देश के ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने आप में बेहद ख़ास है. अगर आप भी इस सीजन में ऐसी किसी जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार उत्तराखंड के टनकपुर जगह पर जरूर जाना चाहिए.
टनकपुर की कुछ खास जगहें
टनकपुर उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित है. यह शहर अपनी खूबसूरती और शांति के कारण लोगों को आकर्षित करता है. इन दिनों ये स्टेशन पर्यटकों के बीच काफी ट्रेंड में है. इस स्थान से नेपाल और हिमालय पर्वत स्पष्ट दिखाई देते हैं. इस हिल स्टेशन में घूमने लायक ऐसी कई जगहें हैं. यहां ट्रैकिंग करने के लिए भी कई जगहें हैं. इसके अलावा कुछ खास मंदिर जिनकी लोगों के बीच काफी मान्यता है.
शारदा घाट अवश्य जाएं
यह शारदा घाट यहां रहने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए मशहूर जगहों में से एक है. इस घाट के किनारे बैठकर लोगों को शांति का एहसास होता है और वे पहाड़ों के बीच इतने खूबसूरत वातावरण और ठंडी हवा का आनंद लेते हैं. यहां आने वाले पर्यटक इस घाट पर नौकायन का आनंद भी ले सकते हैं.
पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन करें
यह मंदिर टनकपुर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की लोगों के बीच काफी मान्यता है. उनका मानना है कि किसी भी तरह की मुसीबत आने पर यही मां उनकी रक्षा करती हैं. यह मंदिर पहाड़ों के ठीक बीच में है. लोगों का मानना है कि कैलाश सरोवर की यात्रा भी इसी मंदिर से शुरू हुई थी. इसके अलावा भगवान शिव का एक प्रमुख पंचमुखी मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है. शिवरात्रि और सावन के दिनों में इस मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिलती है.