Health Tips: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने हमें सिखाया कि स्वास्थ्य है, इंसान की सबसे बड़ी संपत्ति…अगर आपकी सेहत अच्छी है तो सब अच्छा है. लेकिन बीते कुछ समय से कोरोनावायरस के बाद से ही युवाओं में हार्ट स्ट्रोक- ब्रेन स्ट्रोक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। उम्रदराज लोगों की तुलना में आखिर युवाओं में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा दिन-प्रतिदिन क्यों बढ़ता जा रहा है?
क्या होता है, ब्रेन स्ट्रोक
ब्रेन स्ट्रोक किसी व्यक्ति को तब होता है, जब किसी व्यक्ति के दिमाग में पर्याप्त मात्रा में ब्लड और आक्सीजन नहीं पहुंच पाता। ब्रेन स्ट्रोक के कारण पहले व्यक्ति को समझने और बोलने में कई तरह से परेशानी होने लगती है। ब्रेन स्ट्रोक में हमारे दिमाग के आर्टरी या नसों में खून का थक्का जमने लगता है। इस वजह से दिमाग का कुछ हिस्सा काम करना बंद कर देता है।
ब्रेन स्ट्रोक के प्रमुख लक्षण
यदि किसी व्यक्ति की जुबान फिसलना या तुतलाना की समस्या उत्पन्न हो जाती है। तो यह ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकती है। साथ ही हाथों व पैरों में कमजोर का माध्यम भी ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकता है। चेहरे का एक तरफ से झुकना या लटक जाना भी ब्रेन स्ट्रोक का प्रमुख कारण है। यदि किसी व्यक्ति को लगातार याददाश्त भूलने की समस्या होने लगी है। या फिर बेहोशी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो ये सभी कारण ब्रेन स्ट्रोक की समस्याओं के प्रमुख लक्षण है।
ये भी पढ़ें: Elon Musk का ऐलान Twitter में होने वाला है बड़ा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह जल्द दिखेगा ये LOGO!
युवाओं में ब्रेन स्ट्रोक का कारण
आजकल के युवा काफी ज्यादा धूम्रपान, शराब और कॉफी जैसी चीजों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना चुके हैं। जिसकी वजह से युवाओं को कम उम्र में ही काफी तनाव होने लगा है। साथ ही साथ खराब लाइफस्टाइल जैसे, नींद की कमी, जंक फूड्स और एक्सरसाइज न करना, मोटापा, ब्लड प्रेशर, प्रदूषण जैसी परेशानियां युवाओं को अपनी चपेट में लेती जा रही है। यह खराब जीवनशैली युवाओं के शरीर और दिमाग की नसों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा रही है। ऐसी स्थिति में शरीर में कॉलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है और एंटी-ऑक्सीडेंट्स कम होता जाता है। यही वजह है, कि युवाओं में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।