World Cup 2023: AUS VS SA मैच में दर्शकों से मैदान में हुई लूटपाट, BCCI के दावों की खुल गई पोल

0

ICC World Cup 2023: विश्वकप का कारवां प्रगति पर है, कल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ में मैच खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दे दी. दर्शकों को मनोरंजक मैच तो देखने को नहीं मिला. लेकिन दूसरी तरफ विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के दावों की पोल खुल गई. जब स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए फ्री पानी की जगह एक बोटल पानी की 100 रूपए तक की कीमत वसूली जा रही थी. यह खूली लूटपाट मैदान के अंदर हो रही थी. और प्रबंधन कमेटी का इस और कोई ध्यान नहीं था.

5 गुणा ज्यादा कीमत में बिका

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच के दौरान इकाना स्टेडियम में 5 गुणा ज्यादा कीमत वसूली जा रही थी. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर दर्जनों फैंस ने इसका दावा किया है. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए हैं. जहां फ्री वाटर लिखा तो है लेकिन वहां मिलने को कुछ भी नहीं है. कई फैंस ने दावा किया. कि पानी की बोतल 100 रूपये में मिल रही थी. वहीं 10 से लेकर 20 रुपये में एक ग्लास पानी मिल रहा था. दर्शकों का ये भी दावा है, कि एक समय ऐसा आया जब घंटों तक पैसे देने के बाद भी पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा था.

ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल

BCCI पर उठ रहे सवाल

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान BCCI पर कई वजहों से सवाल उठाए जा रहे हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए जब पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद पहुंची. तो भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान लड़कियां डांस भी कर रही थी. जिसे फैंस ने शर्मनाक करार दिया. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था. कि इकाना स्टेडियम में पैसे देकर पानी मिलने का दावा किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.