SL VS SA Match Preview: विश्वकप में कल श्रीलंका का दक्षिण अफ्रीका से सामना, देखें मैच से जुड़े अहम आंकड़े

0

ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्वकप 2023 में सुपर Saturday को दूसरा मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा. दोनों टीमें विश्वकप के अपने शुरूआती अभियान के लिए कमर कस चुकी है. दोनों टीमों की बात की जाए तो श्रीलंका हाल ही में एशियाकप उप-विजेता रह चुकी है. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर पर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है. इसके साथ ही टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है.

वनडे में दोनों आमने-सामने

क्रिकेट रिपोर्ट्स के मुताबिक के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका 80 मैचों में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं. जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 45 मैचों में जीत हासिल की है जबकि श्रीलंका ने 33 मुकाबलों में बाजी मारी है. जबकि एक मुकाबला टाई रहा था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. क्योंकि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह मुकाबलों में प्रोटियाज़ ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने महज एक मुकाबला जीता है. जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है.

ये भी पढ़ें- Congress और TMC पर BJP का पोस्टर वॉर, Rahul Gandhi को बताया नए युग का रावण

मैच में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

आइए एक नजर डालते है उन आंकड़ों पर जो इस मैच में रिकॉर्ड्स बने सकते है. इस मैच में खिलाड़ियों की बात की जाए तो क्विंटन डी कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ अपने कैरियर में 24 मैचों में 48.65 की औसत से 1119 रन बनाए है, ऐसे में डी कॉक यदि इस मैच में अर्धशतक लगाते है. तो वह हाशिम आमला, और फॉफ डू प्लेसिस के बाद श्रीलंका के विरूध्द सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा यदि क्विटंन डी कॉक इस मैच में तीन छ्क्के लगाते है. तो वह वनडे क्रिकेट में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसे में हेनरी क्लासेन, एडेन मारक्रम के और डेविड मिलर के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास अधिक संतुलित टीम नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-  Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता

दक्षिण अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी

यदि गेंदबाजी की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नोर्खिया के रूप में तेज गेंदबाजों की फौज है. जबकि तबरेज शम्सी और केशव महाराज के रूप में स्पिन गेंदबाजी भी यूनिट मौजूद है. दूसरी तरफ बात की जाए श्रीलंका की तो मेंडिस और निसांका श्रीलंका के लिए उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते है. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस टीम के सक्रिय खिलाड़ियों में वनडे में टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने 32.15 की औसत से 3,215 रन अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

श्रीलंका के पास भी दमदार खिलाड़ी

कुशल मेंडिस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 मैचों में उनके नाम 25.76 की औसत से 438 रन बनाए हैं. इस साल कुशल मेंडिस बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. 22 मैचों में मेंडिस के नाम 33.27 की औसत से 599 रन हैं. पथुम निसांका के नाम वनडे में 37.72 की औसत से 1,396 रन हैं. निसांका 2023 वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और उनका औसत 45.50 है. हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में श्रीलंका ने अच्छा खेल प्रदर्शन किया. भारतीय परिस्थितियों की बात की जाए तो श्रीलंका से मिलती जुलती ही है, जो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को काफी रास आती है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

परिस्थितियां श्रीलंका के अनुकूल

श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर डाली जाए. तो गेंदबाजों में महीश तीक्षणा और धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका की टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जा रहे हैं. दोनों गेंदबाजों के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 44-44 विकेट है. विशेष रूप से, तीक्षणा 2023 में श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जिन्होंने 17.45 की औसत से 31 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के पास तेज गेंदबाजी में मथीसा पथिराना के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज की भी मौजूदगी रहेगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.