Afghanistan के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे Shubman Gill, डेंगू से नहीं हो पाए है रिकवर

0

ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू से तेजी से रिकवर हो रहे हैं, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के दौरान उपलब्ध नहीं थे. और अब बुधवार को खेले जाने वाले अगले मैच में भी अनुपस्थित रहने की संभावना है. सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक, शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली भी नहीं आएंगे. बताया जा रहा है, कि चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. कि वह आराम के लिए चेन्नई में रहेंगे या चंडीगढ़ में अपने घर पर रहेंगे. लेकिन उन्होंने दिल्ली के लिए अपना बैग बिल्कुल भी पैक नहीं किया है. भारत को 14 अक्टूबर को पाकिस्तान (India VS Pakistan) के खिलाफ मैच खेलना है, ऐसे में यदि शुभमन फिट नहीं होते है, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

ईशान किशन होंगे रोहित के जोड़ीदार

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आगामी मैच में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. पिछले मैच में रोहित शर्मा, ईशान किशन दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आऊट होकर पेवेलियन लौटे थे. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन को भी ईशान किशन से अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. क्योंकि शुभमन गिल के टीम में लौटने के बाद उनको टीम में शामिल करना मुश्किल होगा.

ये भी पढ़े: Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष

बेहतरीन लय में है भारतीय टीम

भारत के तीन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 199 रन पर आउट कर दिया. चैन्नई की पिच पर जड़ेजा ने चमत्कार दिखाते हुए तीन विकेट लिए, कुलदीप और जसप्रित बुमराह को भी दो-दो विकेट प्राप्त हुए. इस बीच, पांचवें वनडे विश्व कप मैच में मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया. केएल राहुल के शानदार नाबाद 97 रनों और विराट कोहली के शानदार 85 रनों की बदौलत भारत ने इस मैच में जीत हासिल की.

ये भी पढ़े: Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.