Tri Series और World Cup के लिए BCCI ने जारी की टीम, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
ICC Men’s U19 World Cup Declared: बीसीसीआई ने अंडर-19 ट्राई सीरीज और वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. त्रिकोणीय सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी. जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी. ट्राई सीरीज 29 दिसंबर से शुरू होगी. इसके बाद अंडर-19 (ICC Men’s U19 World Cup Declared) टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएगी. जिसे लेकर बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
ट्राई सीरीज और WC के लिए टीम
ट्राई सीरीज और WC के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में उदय शरण कप्तान और सौम्य कुमार पांडे को उपकप्तान के रूप में नामित किया है. उनके अलावा अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अविनाश राव, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिबानी, नमन तिवारी के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा बोर्ड ने ट्राई सीरीज के लिए 3 खिलाड़ी प्रेम देवकर, अंश गौसाई, मोहम्मद अमान को स्टैंडबाय के रूप में रखा है. वहीं बैकअप प्लेयर के तौर पर दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले जैसे नामों को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Africa के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार, Rinku Singh ने मैच के बाद मांगी माफी, जानें वजह
20 जनवरी को टीम का पहला मैच
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है. भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 20 जनवरी 2024 को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. इसके बाद भारत अपने अगले दो ग्रुप मैच क्रमश: 25 और 28 जनवरी को आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी 2024 को दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- पहली बार विधायक बने Bhajanlal Sharma होंगे Rajasthan के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी CM के नाम की भी घोषणा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.