Sri Lankan Cricket को लगा बड़ा झटका, ICC ने अचानक बदला 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप का वेन्यू

0

ICC Change World Cup Venue: अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी (ICC Change World Cup Venue) ने बड़ा फैसला लिया है. जहां विश्व कप के आयोजन स्थल में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं. इस विश्व कप की मेजबानी पहले श्रीलंका को करनी थी लेकिन हाल ही में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में श्रीलंकाई बोर्ड द्वारा लिए गए कड़े फैसलों को देखते हुए आईसीसी ने यह फैसला लिया है. इस खबर से श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि हाल ही में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था. आईसीसी ने बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप के चलते यह फैसला लिया था.

अब कहां होगा अगला वर्ल्ड कप?

आईसीसी ने अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप का आयोजन स्थल बदलकर दक्षिण अफ्रीका कर दिया. पहले यह विश्व कप श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन अब विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहा है. बता दें कि अगले साल टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के अलावा अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप भी होगा. आईसीसी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन स्थल बदलकर दक्षिण अफ्रीका कर दिया है. श्रीलंकाई क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- बेटी Suhana Khan के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे Shahrukh Khan, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

श्रीलंकाई टीम को खेलने की इजाजत

आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को निलंबित करने के हालिया फैसले को बरकरार रखा है, लेकिन श्रीलंकाई अंडर-19 टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 14 जनवरी से 15 फरवरी तक होना है. अगर यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होता तो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अपनी पिच पर खेलने का फायदा मिलता, लेकिन आयोजन स्थल में बदलाव से उन्हें बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के कहर को कम करने के लिए Mumbai में होगी कृत्रिम बारिश, CM Shinde ने जारी की गाइडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.