Hotstar ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर बनाई नई पॉलिसी, यूजर्स को हो सकती है दिक्कत

0

Disney+Hotstar: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का उपयोग दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ता करते हैं. कंपनी यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स पेश करती रहती है, हालांकि इस बार कंपनी ने यूजर्स को कोई खुशखबरी नहीं दी है बल्कि अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है. दरअसल, हाल ही में प्लेटफॉर्म ने कनाडाई यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा बंद कर दी है. हालिया पॉलिसी में और भी कई बातें लिखी गई हैं. जिसके बारे में हम यहां इस खबर में बात करने जा रहे हैं.

नवंबर से यह सुविधा बंद हो जाएगी

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) यूजर्स घर से बाहर पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने यह फैसला कनाडा के यूजर्स के लिए लिया है. जिसकी जानकारी यूजर्स को एक मेल के जरिए दी गई है. जिसमें हॉटस्टार की ओर से साफ कहा गया है कि अब यूजर्स घर के बाहर पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि यह पॉलिसी 1 नवंबर से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगी. न सिर्फ प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर मेल के जरिए जानकारी दी है, बल्कि कंपनी ने अपने हेल्प सेंटर में भी इसकी जानकारी दी है.

पासवर्ड शेयर करने पर होगी ट्रैकिंग

अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि हॉटस्टार को कैसे पता चलेगा कि हम कब घर के अंदर हैं और कब घर के बाहर हैं. तो इसके लिए कंपनी की ओर से ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है. यानी अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

पॉलिसी को लेकर क्या अपडेट है?

बता दें कि कंपनी ने फिलहाल ये फैसला सिर्फ कनाडा के यूजर्स के लिए लिया है और फिलहाल भारत और अन्य देशों में इस पॉलिसी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ये नियम लागू हो सकता है. दुनिया भर में लागू किया जाएगा. उपयोगकर्ताओं के लिए भी प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: वकार यूनुस ने खोली Pakistan टीम की पोल, भारत को बताया मजबूत!

नेटफ्लिक्स ने भी ऐसा फैसला लिया

आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा खत्म कर दी थी और अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी उसी राह पर चल पड़ा है.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.