Andhra Pradesh में भीषण हादसा, 3 की मौत, 12 घायल, परिजनों को मिलेगी 10 लाख रुपये की सहायता राशि

0

Andhra News: सोमवार(6 नवंबर) को आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के विजयवाड़ा में रोजवेज की बस बेकाबू होकर बस अड्डे के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गए. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक 8 माह की बच्ची भी कुचल गई. आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री रेड्डी ने दुख व्यक्त किया

जानकारी के अनुसार ये हादसा विजयवाड़ा के पंडित नेहरू बस टर्मिनल पर हुआ. आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है. दुर्घटना में कुल 12 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 8 महीने की बच्ची भी शामिल है.

 

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

हादसे की जांच का मिला आदेश

क्षेत्रीय प्रबंधक एम येसु दानम ने न्यूज एजेंसी को कहा कि ड्राइवर ने बस को पीछे करने के बजाय बस को आगे बढ़ा दिया और हादसा हो गया. उधर, सीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर किया है. स्थानीय ऑफिसर को यह निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को बेस्ट इलाज दिया जाए. ऑफिसर की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हादसे की जांच का आदेश दे दिया गया हैं. एपीएसआरटीसी के कार्यकारी निदेशक (संचालन) ए कोटेश्वर राव ने बताया कि सड़क परिवहन निगम घायल व्यक्तियों के इलाज के खर्चे का ध्यान रखेगा.

 

ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.