Kal Ka Rashifal: सात मार्च को है होलिका दहन, जानिए इस दिन क्या कहती है आपकी राशि, किस राशि पर सितारों का कैसा रहेगा प्रभाव !
सात मार्च यानी मंगलवार को होलिका दहन है. इस दिन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है. जानिए इस किस राशिवालों पर कैसा प्रभाव रहेगा और उससे बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें
Kal Ka Rashifal: मंगलवार को क्या कहती है आपकी राशि
मंगलवार है फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा
मंगलवार का राहू काल 03:28 से लेकर 04:56
मंगलवार का अभिजीत मुहूर्त 12:09 से 12:30
मेष राशि (Aries)
- लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को मिलेगी सफलता
- तुलसी माला से ओम नमो भगवते वासुदेवाय का पाठ करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 08:31 से 10:06 तक
वृषभ राशि (Taurus)
- कार्यक्षेत्र में मिलेगा सहयोग
- काले कपड़े में चांदी के सिक्के को बांधकर तिजोरी में रख दें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 10:06 से दोपहर 12:02 तक
मिथुन राशि (Gemini)
- रोजगार में समृद्धि मिलेगी
- होलिका की राख को गणेश जी पर रखनी है
- उदय महूर्त काल, दोपहर 12:02 से 02:16
कर्क राशि (Cancer)
- किसी यात्रा के लिए बाहर जाना पड़ सकता है
- 50 ग्राम सौंफ होलिका दहन में डालना है
- उदय मुहूर्त काल, दोपहर 02:16 से शाम 04:37
सिंह राशि (Leo)
- आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है
- 250 ग्राम जो को होलिका में समर्पित करें
- उदय मुहूर्त काल, शाम 04:37 से रात 06:54
कन्या राशि (Virgo)
- आर्थिक लाभ मिलेगा
- होलिका दहन में तीन काली मिर्च, जायफल डालें
- उदय मुहूर्त काल, रात 06:54 से रात 09:10
तुला राशि (Libra)
- परिवार में चल रही चिंता होगी खत्म
- होलिका दहन में हल्दी की गांठ, काले तिल डालें
- उदय मुहूर्त काल, रात 09:10 से 11:30
वृश्चिक राशि (Scorpio)
- बिगड़े हुए स्वास्थ्य में मिलेगा छुटकारा
- होलिका में जो के दाने भूनकर प्रसाद में खा लें
- उदय मुहूर्त काल, रात 11:30 से 01:48
धनु राशि (Sagittarius)
- आनंनद में रहेगा दिन
- होलिका में 50 ग्राम चावल, तिल समर्पित करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 01:48 से सुबह 03:52
मकर राशि (Capricorn)
- नौकरी की दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा
- होलिका दहन में हल्दी की गांठ जरूर डालें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 03:52 से 05:34
कुंभ राशि (Aquarius)
- व्यापार में रुकी हुई डील पूरी होगी
- होलिका में मूंग दाल, काले तिल अर्पित करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 05:38 से सुबह 07:06
मीन राशि (Pisces)
- घर पर आई हुई विपदा टल जाएगी
- सुबह हनुमान जी की पूजा करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 07:06 से 08:31