दमदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Honda Dio 125, कीमत जानकार हो जाएंगे खुश

0

Honda Dio 125 Launch: होंडा ने अपना न्यू जेनरेशन स्कूटर Dio 125 लॉन्च कर दिया है. स्कूटर को स्पोर्ट्स लुक और तमाम स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया. इस दमदार स्कूटर में 123.97cc का इंजन मिलता है. यह एक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो सड़क पर 8.19 bhp पावर और 10.4 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

नए स्कूटर में दी गई है स्मार्ट-की

होंडा ने इस नए स्कूटर में स्मार्ट-की की सुविधा दी गयी है. वहीं होंडा डियो 125 में कुल दो वेरिएंट पेश किए गए हैं. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में तीसरा स्कूटर है, जिसे 125cc इंजन के साथ पेश किया गया है. बता दें कि इससे पहले कंपनी एक्टिवा और ग्राजिया को बाजार में उतार चुकी है.

सीट के नीचे 18-लीटर का स्टोरेज स्पेस

होंडा डियो 125 में अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इस धांसू स्कूटर में सीट के नीचे 18-लीटर का बड़ा स्टोरेज स्पेस मिलता है. यह स्कूटर बाजार में 83400 हजार रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. वहीँ इस स्कूटर की जल्द मार्किट में एंट्री होने वाली है. स्मार्ट वेरिएंट का ये स्कूटर 91,300 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही स्कूटर की अभी से बुकिंग शुरू हो गई है.

शानदार ग्राफिक्स के साथ बोल्ड लुक

जानकारी के बता दें, होंडा डियो 125 में CVT ट्रांसमिशन मैनुअल है. इसमें शानदार ग्राफिक्स के साथ बोल्ड लुक मिलता है. इसमें क्रोम कवर, शार्प हेडलैंप और स्लीक पोजिशन लैंप दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.