Hing Benefits: पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाती है हींग, जानिए बीमारियों को दूर करने के लिए खाने में कैसे करें इस्तेमाल

0

Hing Benefits: भारतीय मसालों में हींग को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह मसाला न केवल अपनी सुगंध के लिए बल्कि अपने औषधीय गुणों के लिए भी खास है. यही कारण है कि भारतीय भोजन में इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है. हमेशा ही हींग को आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है. तो आइए जानते हैं कि हींग को भोजन में शामिल करने की जरूरत क्यों है.

हींग के कई फायदे

सेहत के लिहाज से हींग खाने के कई फायदे हैं. खासकर पेट के लिए यह बहुत फायदेमंद है. यह पाचन एंजाइमों को बढ़ाकर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है.

कई परेशानियां दूर हो जाती हैं

जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्या है उन्हें हींग का सेवन जरूर करना चाहिए. यह सूजन को कम करके भोजन को ठीक से पचाने में मदद करता है. इसके अलावा यह हृदय स्वास्थ्य और नेत्र रोगों में भी बहुत फायदेमंद है. इसके साथ ही यह ब्लड प्रेशर, लिवर फंक्शन, किडनी संबंधी समस्याओं और हाई ब्लड प्रेशर में भी बहुत फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, मिला न्योता

हमें रोजाना कितनी हींग खानी चाहिए?

आप रोजाना करीब 250 मिलीग्राम हींग अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. हालांकि, जो लोग रक्तस्राव विकार, मिर्गी या केंद्रीय तंत्रिका तंत्र विकारों से पीड़ित हैं, उन्हें हींग खाने से बचना चाहिए.

हींग कैसे खाएं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, आप खाली पेट गुनगुने पानी के साथ एक चुटकी हींग खा सकते हैं. इसके लिए आप 1 गिलास पानी को हल्का गर्म करके हींग का सेवन कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं तो हींग खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें- South Africa टीम के लिए बुरी खबर, इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.