Gyanvapi Mosque case में हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वजूखाने के शिवलिंग का हो सर्वे
Gyanvapi Mosque Case: सुप्रीम कोर्ट मेंहिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में मस्जिद के वजूखाने की सर्वे कराने की मांग की गई है. हिंदू पक्ष के याचिका में कहा गया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए सर्वे करने का निर्देश दिया जाए. वजूखाने में शिवलिंग जैसी रचना मिलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस जगह को सील कर दिया गया है. दरअसल हिंदू पक्ष वजूखाने को काशी विश्वनाथ का मूल शिवलिंग मानता है. याचिका में बताया गया है कि बाकी परिसर का सर्वे एएसआई कर चुका है. सिर्फ यही जगह बाकी है. इसलिए अब हिंदू पक्ष की तरफ से याचिका दायर कर इसकी भी सर्वे की मांग की गई है.
सभी पक्षों को सौंपी गई एएसआई की सर्वे रिपोर्ट
बता दें कि पुरातत्व विभाग के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. वाराणसी की जिला अदालत ने पिछले हफ्ते इस रिपोर्ट को सभी पक्षों को सौंपने का निर्देश दिया था. मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि सर्वे रिपोर्ट को सिर्फ पक्षकारों को ही दिया जाए. इस सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. दरअसल पिछले साल 21 जुलाई को अदालत के आदेश के बाद एएसआई ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया था, जिसकी रिपोर्ट पिछले हफ्ते सामने आई है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav पहुंचे ED दफ्तर, Land For Job Scam में होगी पूछताछ
मंदिर पर मस्जिद के होने का दावा
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सर्वे रिपोर्ट को लेकर दावा किया कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण 17वीं सदी में किया गया. उस समय मुगल बादशाह औरंगजेब का शासनकाल था और उसने एक पुराने मंदिर को ध्वस्त कर यहां पर मस्जिद का निर्माण करवाया था. विष्णु जैन ने दावा किया एएसआई की टीम जब मंदिर के भीतर सर्वे करने गई तो उसे इसके भीतर तहखानों में मूर्तियों के अवशेष मिले हैं. उन्होंने कहा कि मस्जिद के निर्माण के लिए जिन स्तंभों और पिलरों का इस्तेमाल किया गया है, वे पहले से मौजूद मंदिर के हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar पहुंची Congress की न्याय यात्रा, Rahul Gandhi ने जातिगत जनगणना का किया जिक्र
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.