Thalapathy Vijay: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इस बीच इनसे जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है. जिसके मुताबिक एक्टर जल्द ही एक्टिंग से ब्रेक लेकर राजनीति में अपना करियर बनाते दिख रहे हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पिछले दिनों जब उन्हें एक नेता से मुलाकात करते देखा गया तो इस खबर को हवा मिल गई. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही फिल्मों से ब्रेक लेते नजर आएंगे.
क्यों गर्म हुआ अटकलों का बाजार?
दरअसल, 11 जुलाई को विजय को चेन्नई के पनियूर ऑफिस में मक्कल इयक्कम से मुलाकात करते देखा गया था. नेता से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि विजय जल्द ही राजनीति में हाथ आजमाएंगे. कहा जा रहा है कि विजय ने तमिलनाडु में पदयात्रा की तैयारी शुरू कर दी है और ऐसे में अब वह राजनीति के जरिए लोगों के बीच चर्चा में आना चाहते हैं. फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि विजय 2024 से 2026 तक राजनीति पर फोकस करना चाहते हैं.
‘लियो’ फिल्म में नजर आएंगे विजय
रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय की ‘लियो’ आखिरी फिल्म हो सकती है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन, तृषा जैसे कई फिल्मी सितारे नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या विजय वाकई एक्टिंग से ब्रेक लेकर राजनीति में अपना दमखम दिखाएंगे.
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं विजय
गौरतलब है कि थलापति विजय साउथ के सुपरस्टार्स में से एक हैं. वह मोस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं और महंगी फीस लेने के लिए जाने जाते हैं. वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं. वहीं बढ़ती लोकप्रियता को देखकर वह अपनी फीस भी बढ़ा रहे हैं, लेकिन यह भी सच है कि उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.