Hero मोटोकॉर्प जल्द लॉन्च करेगी HERO XTREME 125R और 200R 4V, दमदार इंजन के साथ मिलेगा स्पोर्टी लुक

0

Hero Xtreme 125R & 200R 4V: देश की मशहूर दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने शानदार मॉडलों के लिए काफी मशहूर है। ऐसे में कहा जा रहा है कि हीरो एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक हीरो कंपनी दो धांसू बाइक लाने की तैयारी में है। आने वाली दोनों बाइक्स साइज में पहले से बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होंगी। यह हीरो एक्सट्रीम 125R और हीरो एक्सट्रीम 200R 4V के दो मॉडल में आ सकता है।

हीरो एक्सट्रीम 125आर

हीरो कंपनी 125cc सेगमेंट में एक बड़ी और शानदार बाइक लाने वाली है. खबरों की मानें तो यह स्ट्रीटफाइटर जैसा हो सकता है. यह बाइक आक्रामक डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार की जाएगी. फ्रंट लुक काफी सपोर्टिव होगा और इसका फ्यूल टैंक मस्कुलर डिजाइन के साथ आएगा. इसमें स्प्लिट सीट सेटअप, स्प्लिट ग्रैब रेल और बाइक का डिजाइन पूरी तरह से स्पोर्टी अपील वाला होगा. इसका 125cc इंजन 11ps की पावर और 10.6nm का टॉर्क देगा. यह बाइक इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95000 रुपये हो सकती है.

हीरो एक्सट्रीम 200आर 4वी

बताया जा रहा है कि यह बाइक XPulse Twin पर आधारित हो सकती है. इस बाइक में XPulse Twin वाला इंजन और पावरट्रेन दिया जा सकता है. हीरो इस बाइक को स्पोर्टी डिजाइन के साथ तैयार करेगी. इस बाइक में वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प पैनल गाइडलाइन और ग्रैब रेल्स, रेड पैनल में हेडलाइट्स पैनल दिया जा सकता है. इनका डिज़ाइन H आकार का हो सकता है. दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को साल के अंत तक पेश कर सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये हो सकती है. यह बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V, होंडा हॉर्नेट 2.0, यामाहा FZ 25 और बजाज पल्सर N250 को टक्कर दे सकती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.