अनाज की मंडी से तवायफों के अड्डे तक का सफर, जाने लाहौर के हीरामण्डी की पूरी कहानी

0

Heeramandi WebSeries: संजय लीला भंसाली की फिल्म किसी प्रमोशन की मोहताज नहीं रहती है. संजय जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं वो सीधा लोगों के दिलों पर उतर जाती है. वहीं इस बार संजय लीला भंसाली किसी फिल्म नही बल्कि एक वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. संजय अपनी आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. आखिर क्या है गिरा मंडी की असली कहानी? कैसे पड़ा ये नाम आपको बताते हैं सब कुछ.

ये है कहानी

दरअसल हीरामंदी पाकिस्तान के लाहौर में एक मोहल्ला है. इस मोहाली को लोग शाही मोहल्लों के नाम से भी जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जगह का उदय मुगल काल के दौरान हुआ था. तब यहां उज़्बेकिस्तान और अफगानिस्तान से लड़कियां आती थी को की काल्सिकल डांस करती थी. उस समय इसे महज़ एक कला के रूप में देखा जाता था. फिर इसके बाद अहमद शाह अब्दाली ने आक्रमण किया और ये इलाका एक रेडलाइट एरिया बन गया.

ये भी पढ़ें:- आज़म ख़ान की जान को है खतरा? चंद्रशेखर ने बताई ये बात

कैसे पड़ा नाम

बाद में जब ब्रिटिश आए तो इस इलाके को वैशालय बना दिया. वैश्यावृति का केंद्र कान गया था. अगर हम हीरा मंडी के नाम पर नजर डाले तो इसका अर्थ निकलेगा हीरों का बाजार, जबकि इस हीरों से कोई लेना देना नही है. बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1799 में वहां महाराजा रणजीत सिंह का राज था, हीरामंड का नाम भी उनके दीवान हीरा सिंह के नाम पर रखा गया था. यहां पर उन्होंने हीरे की मंडी बनती थी, उसके बाद से ही इसका नाम हीरा मंडी पर गया.

ये भी पढ़ें:- बिहार में कांग्रेस और राजद का हुआ गठबंधन तय, पुरिया की सीट ले गई ये पार्टी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.