यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह पर फैसला आज, गोंडा सांसद की होगी जेल या फिर मिल जाएगी बेल

0

महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मुकदमे में बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhusan Sharan Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती है। गत दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में बृजभूषण के खिलाफ गंभीर धाराओं के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई थी। महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामले पर आज (20 जुलाई) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान सासंद की जमानत याचिका पर माननीय कोर्ट ने आज शाम 4 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ

इस मामले की सुनवाई दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में हो रही है। इस मामले में पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने कहा, कि चार्जशीट की जांच में उनको समय लगेगा, इसलिए कोर्ट उनको पर्याप्त समय दें। इस मांग माननीय अदालत ने कहा, कि हम आपको केस स्क्रूटनी का  पर्याप्त समय देंगे। इसपर, पहलवानों के वकील ने बृज भूषण की जमानत का पुरजोर विरोध किया और कहा यह राजनैतिक तौर पर इस मामले को प्रभावित कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा

दिल्ली पुलिस के वकील की दलील

दिल्ली पुलिस के वकील ने केस में बृजभूषण शरण सिंह की जमानत याचिका पर कोई भी आपत्ति जाहिर नहीं की। दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने पुराने केस कनिमोझी और ए राजा के मामले का हवाला देते हुए कहा, कि इन मामलों में लोगों को जेल भेजा गया था और बाद में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। इसी तरह दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन को भी जेल भेजा गया है। हालांकि अगर कोर्ट नियमों व शर्तों के आधार पर ही  जमानत देता है। पिछले कुछ समय में धारा 437(ए) में कुछ संशोधन हुए हैं। बहरहाल मामले पर फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। सांसद को जेल होगी या उनको बेल मिल जाएगी। इसका फैसला आज शाम 4 बजे राऊज ऐवेन्यू कोर्ट सुनाएगी।

ये भी पढ़े: Virat Kohli का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच, बतौर कप्तान और खिलाड़ी टेस्ट में अव्वल हैं ‘किंग कोहली’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.