क्या शाइस्ता का पता चल चुका है, किए जा रहे दावे सच या झूठ ?

0

उमेश पाल हत्याकांड में कई ऐसे बड़े घटनाक्रम सामने आए लेकिन आज भी कई ऐसे आरोपी हैं जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं…और अपने इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि तीन महीने पहले शुरू हुई इस कहानी में तब से अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई और क्या-क्या घटनाक्रम देखे गए…

– 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हुई थी हत्या

– गुड्डू मुस्लिम ने बम मारकर पूरे इलाके को धुआं-धुआं कर दिया था

– 25 फरवरी को उमेश पाल की पत्नी जयापाल ने एफआईआर दर्ज कराई

-FIR में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, बेटों को आरोपी बनाया

-पत्नी शाइस्ता परवीन,शूटर्स गुड्डू मुस्लिम,साबिर,अरमान आरोपी मोहम्मद गुलाम को और अन्य को भी आरोपी बनाया

-इस केस में 27 फरवरी को पहला एनकाउंटर हुआ, जिसमें धूमनगंज इलाके में ड्राइवर अरबाज को पुलिस ने ढेर किया

-दूसरा एनकाउंटर 6 मार्च को कौंधियारा थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था

-तीसरा एनकाउंटर झांसी में 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने किया, जिसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम ढेर हो गया था

-15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी, मेडिकल के लिए ले जाते समय काल्विन अस्पताल में तीन शूटर्स ने हत्या की

-शूटआउट केस में अभी भी 5-5 लाख के इनामी तीन शूटर्स फरार हैं, 50 हजार की इनामी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार हैं

-पुलिस की रिपोर्ट में आयशा को उमेश पाल शूटआउट का साजिशकर्ता बताया गया है, आरोपी माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी जल्द ही कोर्ट में सरेंडर कर सकती है, एक-दो दिनों में आयशा सीजेएम कोर्ट में आत्मसर्मपण कर सकती है

बाकी आरोपियों की जांच में पुलिस जुटी हुई है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि कई जांच टीम गठित होने के बाद भी आखिर कब तक शाइस्ता परवीन से लेकर अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाएगी।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.