नशे के खिलाफ Haryana सरकार की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश भर में ‘हुक्का बैन’ करने का ऐलान
Haryana Govt. Hooka Ban: हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में रेस्टोरेंट्स, बार जैसी जगहों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इन जगहों पर हुक्का परोसने पर बैन लगाया है. सरकार का कहना है, कि प्रदेश से नशे व स्वास्थय को नुकसान पहुचांने वाली चीजों को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर बैन लगा रही है। जिससे युवा पीढ़ी को नशे की लत लगने से बचाया जा सकें। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने यह भी ऐलान किया है, कि यह प्रतिबंध ग्रामीण इलाकों में चलने वाले पारंपरिक और सांस्कृतिक हुक्के पर लागू नहीं होगा।
विधानसभा स्पीकर ने की बैन लगाने की मांग
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा, कि हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के हुक्का बार पर प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लगाया जाए। गुप्ता ने कहा, इस व्यापार से जुड़े लोग पंचकुला और हरियाणा के अन्य जिलों में अपना अनैतिक कारोबार स्थापित करने की कोशिश कर सकते हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा में भी एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। जिसके तहत ऐसे कारोबार चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.’ उन्होंने कहा, कि हरियाणा प्रदेश के शहरों में चलने वाले इस प्रकार के हुक्का बार पर बैन लगाना अनिवार्य है।
नशे के विरुद्ध लड़ाई में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने हरियाणा में व्यवसायिक हुक्का बार को बैन करने का ऐलान किया है
हरियाणवी संस्कृति के "परंपरागत हुक्का" पर यह नियम लागू नहीं होगा #drugfreeharyana#नशा_मुक्त_हरियाणा pic.twitter.com/x9PQDLqooe
— CMO Haryana (@cmohry) September 25, 2023
ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए Parineeti-Raghav, शाही शादी की तस्वीरें शेयर कर जताया एक-दूसरे के प्रति प्यार
हरियाणा में 1 से 25 सितंबर नशामुक्ति अभियान
हरियाणा सरकार 1 से लेकर 25 सितंबर तक प्रदेशभर में नशामुक्ति अभियान चलाया गया है। जिसमें सैंकडों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्यमंत्री ने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। जिसमें प्रदेशभर से 250 साइक्लिस्टों ने हिस्सा लिया। जिनको 5 दिनों के लिए छुट्टी दी जाएगी। इसी के साथ डीजीपी प्रमाण-पत्र भी प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में महिला टीम ने लहराया भारत का परचम, फाइनल में लंकाई टीम को हराकर जीता गोल्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.