हरियाणा के डिप्टी सीएम Dushyant Chautala की मां ने अपने ससुर से मांगी ऐसी चीज, फिर चौटाला साहब ने दिया जवाब

0

Haryana News: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत हो चुकी है। विधानसभा सत्र के पहले दिन आज चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर जहां बीजेपी और कांग्रेस में नोंकझोंक होती दिखाई दी. वहीं दूसरी तरफ एक मौका ऐसा भी आया। जब विधानसभा में बैठे सत्ता और विपक्ष के  विधायक-मंत्री ठहाका लगाने को मजबूर हो गए। दरअसल, मामला उस पल का है, जब बाढ़डा विधानसभा से विधायक नैना चौटाला (Naina Chautala) ने प्रदेश में सोलर के ट्यूबवेल कनेक्शन देने के मांग करते हुए कहा, कि बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) से कहा, ‘मैं तो आपकी बहू हूं..ये तो आपको करना पड़ेगा’. विधायक नैना चौटाला की बातें सुनकर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और अन्य विधायक भी हंसने लगे।

सोलर कनेक्शन के ज्यादा आवेदन

विधायक नैना चौटाला की बात सुनकर राज्य के बिजलीमंत्री रणजीत चौटाला ने कहा, यह घरेलू मुद्दे की बात होती तो घर पर या फिर फोन पर भी हो सकती थी। लेकिन यह प्रदेश की जनता के मुद्दों का सवाल है. तो हमें कुछ मर्यादा में रहकर ही बात करनी पड़ेगी। अगर हम सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन की बात करें, तो उसके आवेदन ज्यादा आ रहे हैं। और बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए कम आवेदन आ रहे है।

ये भी पढ़ें- ISRO की सफलता पर बॉलीवुड के हस्तियों ने दिया बधाई लिखा,”करोड़ों दिल इसरो को थैंक्यू कह रहे हैं”

चौटाला ने कहा, बहू आप पेपर भिजवा दीजिए

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने विभाग के पास आए आवेदनों की जानकारी देते हुए बताया, कि बीते 1 साल में उनके पास 61 हजार 158 आवेदन आए, उसमें से सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए 33 हजार 810 आवेदन और 27 हजार बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। लेकिन अभी पिछली डिमांड को पूरा करने के लिए लगभग    1 साल का समय लगेगा। बिजली मंत्री ने कहा, कि मैं बहू से कहना चाहूंगा, कि आप कागज भिजवा दीजिए, यदि संभव हो पाएगा. तो हम इस पर विचार करेंगे।

ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है कॉमेडियन Bharti Singh?, वीडियो साझा कर दिया संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.