हनुमान बेनीवाल करेंगे राजस्थान की राजनीति में बड़ा खेल, NDA गठबंधन में जाने की तैयारी
Rajasthan Elections 2023: उत्तरप्रदेश में औमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा एनडीए में शामिल हो चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में बिहार के जमुई से सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है। भाजपा एनडीए के पुराने घटक दलों को फिर से साथ जोड़ने की तैयारी में है। सबकी नजरें अब राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पर टिकी है। RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पिछले कुछ में दिनों राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कई जन सभाएं की है। लगातार भाजपा और वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ बोलने वाले हनुमान बेनीवाल ने अचानक से भाजपा पर हमला करना बंद कर दिया हैं।
ये भी पढे़: बेंगलुरु में सजा विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा, 2024 में क्या होगा BJP का सफाया?
क्या बन रहे हैं समीकरण
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल आर्मी अग्निवीर और किसान आंदोलन के कारण एनडीए से अलग हुए थे। मगर किसान के विरोध के बाद कानूनों को वापिस किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने काह, कि वह खरानल से किसानों को किसान सम्मान निधि राशि (KISAN SAMMAN NIDHI) भेजेंगे. इस प्रक्रिया को हनुमान बेनीवाल का काम समझा जा रहा है. इसे भाजपा और बेनीवाल की सहमति के समीकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, हनुमान बेनीवाल इन दिनों भाजपा पर राजनीतिक हमला इसलिए कम कर दिया है। कि वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़े: Ileana D’Cruz ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं बिन ब्याही मां, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप!
उपचुनाव में दिखाई थी आरएलपी ने ताकत
राजस्थान में कुछ समय पहले 8 सीटों के उपचुनाव में आरएलपी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी। बेनीवाल कुछ इलाकों में मजबूत हैं। इसका अंदाजा कांग्रेस और भाजपा दोनों को है. दोनों दल हनुमान बेनीवाल के साथ जाने की तैयारी में है। यदि बेनीवाल एनडीए में आते हैं। तो नागौर लोकसभा की सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को दी जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।