Guru Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष में जब ग्रहों की चाल में बदलाव होता है तो इसका 12 राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति वर्ष 2024 में राशि परिवर्तन करने जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि बृहस्पति एक वर्ष में राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में बृहस्पति 1 मई 2024 (Guru Gochar 2024) को वृषभ राशि में गोचर करेगा. माना जा रहा है कि बृहस्पति 1 मई 2024 को बड़ा बदलाव लाने जा रहा है. इसके साथ ही दो दिन बाद यानी 3 मई को बृहस्पति वृषभ राशि में अस्त हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति की स्थिति में बदलाव 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. तो आज इस खबर में हम जानेंगे कि साल 2024 किन तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा.
मेष राशि
वैदिक ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी है. साथ ही व्यक्ति की किस्मत भी बदलने वाली है. बिगड़े हुए काम अचानक पूरे हो सकते हैं. साथ ही अचानक धन लाभ भी होगा. पैतृक संपत्ति से आर्थिक लाभ होगा. व्यापार में लाभ होगा. साथ ही जातक को कोई सुखद सूचना भी मिल सकती है. दांपत्य जीवन में खुशियां आ सकती हैं.
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति का गोचर कर्क राशि के जातकों को पुरानी समस्याओं से राहत दिलाएगा. जीवन में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा से भी मुक्ति मिलेगी. गुरु के गोचर से कर्क राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. साथ ही व्यापार में भी वृद्धि होगी. बॉस आपके काम से अधिक प्रसन्न रहेंगे. साथ ही आपको नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है.
सिंह राशि
बृहस्पति के गोचर के कारण सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2024 बड़े लाभ लेकर आएगा. इस वर्ष आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. 2024 में सिंह राशि के लोगों के करियर में जबरदस्त उछाल आएगा. अगर आप बेरोजगार हैं तो आपको नई नौकरी की खुशखबरी भी मिलेगी. साथ ही यदि आपका अपना व्यवसाय है तो उसमें भी उन्नति की संभावना है. दांपत्य जीवन में भी खुशियां आएंगी.
ये भी पढ़ें- Assam से आया क्रूरता का खौफनाक वीडियो, 4 लड़कों ने मुर्गी के प्राइवेट पार्ट में फोड़े पटाखे, दर्दनाक मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.