Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore: WPL में RCB ने बनाई हार की हैट्रिक. 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी टीम. गुजरात ने 7 विकेट में 201 रन बनाए

WPL में एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात जाएंट्स ने बैंगलोर को 11 रनों से हरा दिया है. आपको बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB की ये हैट्रिक हार है. गुजरात जाएंट्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है.

0

Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore: WPL में एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) ने बैंगलोर को 11 रनों से हरा दिया है. आपको बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में RCB की ये हैट्रिक हार है. गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराया है.

RCB की हार की हैट्रिक

WPL के इस छठे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए. लेकिन आरसीबी 190 रन ही बना सकी. वहीं टूर्नामेंट में ये गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की पहली जीत ही है. इससे पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और यूपी वारियर्स (UP Warriors) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

सोफी डिवाइन की बेहतरीन पारी, फिर भी टीम हारी

आरसीबी (RCB) के लिए सोफी डिवाइन ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन उनका ये संघर्ष टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं पहुंचा सका. मैच में सोफी डिवाइन ने 45 गेंदों पर 66 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े.

तेज शुरुआत लेकिन जीत रही दूर

अपनी पारी की शुरूआत में RCB ने भी तेज शुरुआत की. जिसमें टीम ने 5 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए. लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. जिसके बाद बैंगलोर (RCB) के लिए अनुभवी कीवी ओपनर सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने मोर्चा संभाला. जिसमें 66 रन बनाए और 17वें ओवर में आउट हो गई. वहीं ऋचा घोष (Richa Ghosh) और एलिस पैरी (Ellyse Perry) भी कुछ खास नहीं कर सकीं. लेकिन हेदर नाइट ने 11 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. मैच के लास्ट ओवर में RCB को जीतने के लिए 24 रन की जरूरत थी. लेकिन श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की 2 बाउंड्रियों के बावजूद टीम को सिर्फ 12 रन ही मिले. जिसके चलते RCB 190 रन ही बना सकी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.