भारत के वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत, आंकड़ों के मुताबिक 7.8 प्रतिशत रहा ग्रोथ रेट
FY24 Q1 GDP Data: काफी समय के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था सही तरह दिशा में जा रहा है. भारत ने चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था ने शानदार 7.8 फीसदी की दर से ग्रोथ दर्ज की है. यह दुनिया की किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में सबसे तेज ग्रोथ रेट है। बता दें, कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के लिए GDP के आंकड़े को जारी किया है. जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को सरकार के द्वारा हाथ खोलकर खर्च करने, मजबूत उपभोक्ता मांग और सर्विस सेक्टर की उच्च गतिविधियों जैसे फैक्टर ने मदद की है.
अंतराष्ट्रीय एजेंसियों ने बढ़ाया अनुमानित ग्रोथ रेट
दरअसल जितने भी जानकर थे उनका मानना था कि इस तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. रिजर्व बैंक के मुताबिक देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की चारों तिमाहियों में क्रमश: 8 फीसदी, 6.5 फीसदी, 6 फीसदी और 5.7 फीसदी रह सकती है. इस तरह आरबीआई ने पूरे चालू वित्त वर्ष के लिए 6.5 फीसदी की ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है. वहीं कई अंतराष्ट्रीय एजेंसियां हाल-फिलहाल में भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को संशोधित कर चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पहले 2023 के लिए ग्रोथ रेट 5.9 फीसदी रहने का अनुमान दिया था. जिसे उसने बाद में सुधारकर 6.1 फीसदी किया था. आईएमएफ ने 2024 में ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. फिच रेटिंग ने भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.3 फीसदी किया है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video
अन्य प्रमुख देशों का हाल
गौरतलब है कि अन्य प्रमुख देशों के अर्थव्यवस्था को देखें तो विश्व की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका ने जून तिमाही के दौरान 2.1 फीसदी की दर से वृद्धि किया है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने जून तिमाही के दौरान साल भर पहले की तुलना में 6.3 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की है. ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था जून तिमाही के दौरान 0.4 फीसदी की दर से बढ़ी, जबकि जर्मनी 0.2 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ मंदी से बाहर आने में सफल रहा. जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर जापान की ग्रोथ रेट 6 फीसदी रही.
ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.