Bihar Board Free Coaching: सरकार फ्री में करवा रही JEE-NEET की कोचिंग, आज आवेदन की आखिरी तारीख
Bihar Board Free Coaching: बिहार में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए बिहार बोर्ड लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जिसे देखकर उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. दरहसल, हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को फ्री शिक्षा देने के लिए एक योजना पर काम कर रही है. जिसके अंतर्गत छात्रों की सुविधा के लिए बांकीपुर छात्रावास उच्च विद्यालय में छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा व्यवस्था की गयी है.
मुफ्त में मिलेगी JEE और NEET की कोचिंग
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में छात्रों को नामांकन के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया है, जिसमें 90 फीसदी छात्र शामिल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कोचिंग में एडमिशन के लिए 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले करीब दो हजार स्टूडेंट्स और एक्ट्रेस ने आवेदन किया है.
जानकारी के मुताबिक अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा चयन सूची इसी महीने की 26 तारीख को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. बताया गया है कि जिन छात्रों का चयन मुफ्त कोचिंग के लिए किया जाएगा, उनका इंटर में संबंधित स्कूल में एडमिशन भी लिया जाएगा. यानी छात्र का एडमिशन पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल में और छात्रा का नामांकन बांकीपुर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा.
शामिल होने के लिए आवेदन की तारीख
बता दें छात्रों को नीट, यूजी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. बिहार बोर्ड द्वारा निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून 2023 निर्धारित की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत निःशुल्क आवास, भोजन, पाठ्य सामग्री, पोशाक और कोचिंग भी प्रदान कर रहा है.