Jawan and Google India: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज होने के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसका असर जादू लोगों के दिलों दिमाग पर इतना हुआ की इस फिल्म ने पहले ही दिन जोरदार कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपए की कमाई की है. खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की देश के साथ-साथ विदेशो में भी खूब कमाई हो रही है. वहीं अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ आने के बाद फैंस के साथ-साथ गूगल इंडिया ने फिल्म का जोरदार स्वागत किया है.
बात करने के लिए बनाई वॉकी-टॉकी
गौरतलब हैं कि गूगल ने ‘जवान’ की रिलीज के बाद एक फिल्टर लगवाया है. इस फिल्टर में अगर इंग्लिश में जवान या शाहरुख खान लिखेंगे तो नीचे एक ‘वॉकी टॉकी’ आएगी , जिस पर क्लिक करने के बाद किंग खान की ‘रेडी’ बोलते हुए आवाज सुनाई देगी. बता दें कि ‘वॉकी टॉकी’ पर जितनी भी बार आप क्लिक करेंगे, उतनी ही बार वहां पर शाहरुख खान के ‘जवान’ के पोस्टर की तस्वीर पूरे गूगल को ढक लेगी.
ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म करीब 300 करोड़ के बजट में तैयार हुई है. वहीं इस फिल्म को करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. बता दें कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आ रहे है. वहीं फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.