Google ने iOS यूजर्स के लिए शुरू किया नया फंक्शन, गूगल मीट पर स्क्रीन शेयर करने पर मिलेगी सुविधा
विश्वविख्यात टेक कंपनी गूगल ने आईओएस यूजर्स के लिए नए फंक्शन की शुरूआत की है। ऐसे यूजर्स अब गूगल मीट (Google Meet) पर अपनी स्क्रीन शेयर करते समय अब ऑडियो भी शामिल कर सकेंगे. प्रमुख मीडिया एजेंसी के मुताबिक, गूगल ने शुक्रवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा, कि अब आप अपने मोबाइल डिवाइस पर Google मीट का उपयोग कर रहे हैं, तो अब मीटिंग व अन्य आवश्यकताओं के लिए स्क्रीनशेयर के समय ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं। अभी यह सुविधा केवल आईओएस यूजर्स के लिए ही दी जा रही है। कुछ समय के बाद यह सुविधा एंड्रायड उपयोगकर्ताओं के लिए भी शुरू की जाएगी।
प्रजेंटेशन में मिलेगा फायदा
गूगल ने अपनी आधिकारिक बयान में कहा, कि अब आप साउंड के साथ को शेयर करें या फिर अपने प्रजेंटेशन के साथ-साथ म्यूजिक को शेयर कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा, कि फिलहाल तो यह आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन अगस्त माह के मध्य तक यह सुविधा एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं के लिए भी शुरू हो जाएगी. साथ ही इससे पहले, एक सिंगल गूगल ग्रुप को असीमित संख्या में शेयर्ड ड्राइव में मेंबर के रूप में जोड़ा जा सकता था। लेकिन अब इसे सीमित संख्या 30,000 में शेयर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: सीरियस एक्सप्रेशन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं Jaya Bachchan, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर
जुलाई में शुरू करने की थी कंपनी की योजना
जुलाई की शुरुआत में ही गूगल कंपनी ने घोषणा की थी, कि वह मीट में एक नई सुविधा की टेस्टिंग कर रही है। जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ अपने आप बैकग्राउंड इमेज बनाने की परमिशन देता है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा, कि फीचर के इस्तेमाल के समय कोई भी पर्सनल, प्राइवेट या संवेदनशील जानकारी किसी से भी शेयर ना करने की अपील भी की गई थी।
ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।