Gold Price Today: दो महीने के सबसे निचले स्तर पर गोल्ड, अभी खरीदेंगे तो होगा फायदे !

एक बार फिर सप्ताह की शुरुआत में सोने में कमजोर कारोबार देखने को मिला. जिसके चलते सोमवार को सोना 65 रुपये से गिरकर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली. जिसक चलते MCX पर गोल्ड का भाव 55,342 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गया. बता दें कि 2 फरवरी 2023 को गोल्ड का भाव अपने रिकॉर्ड हाई  58,882 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था.

0

Gold Price Today: एक बार फिर सप्ताह की शुरुआत में सोने (Gold) में कमजोर कारोबार देखने को मिला. जिसके चलते सोमवार को सोना 65 रुपये से गिरकर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में भी गिरावट देखने को मिली. जिसक चलते MCX पर गोल्ड (Gold) का भाव 55,342 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गया. बता दें कि 2 फरवरी 2023 को गोल्ड (Gold) का भाव अपने रिकॉर्ड हाई  58,882 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था.

चांदी में भी गिरावट

MCX पर आज चांदी (Silver) की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. सिल्वर का भाव 63821 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गया यानी चांदी (Silver) में 1.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते चांदी की कीमतों (Silver Price) में 2250 रुपये की गिरावट देखने को मिली.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में एक महीने में सोने में  111 डॉलर (111 USD) का करेक्शन आया है. यानी करीब 5.75 फीसदी का करेक्शन देखा गया है. वहीं चांदी (Silver) में 2.82 डॉलर (USD) का सुधार आया है.

सोना खरीदने पर इस ऐप का करें इस्तेमाल

अगर आप भी बाजार में सोने की खरीदने की सोच रहे हैं तो हॉलमार्क (Hallmark) देखकर ही सोना खरीदें. वहीं गोल्ड (Gold) की शुद्धता को जांचने के लिए आप सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ यानी भारतीय मानक ब्‍यूरो (BIS Care app) के जरिए आप गोल्ड (Gold) की प्युरिटी जांच सकते हैं. इसी के साथ आप ये भी पता लगा सकते हैं कि वे असली या नकली है. इसी के साथ आप ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.