Go-First एयरलाईंस ने 25 जुलाई तक अपनी सभी उड़ाने की कैंसिल, जानिए क्या रही इसकी वजह

0

Go-First Airlines: पैसेंजर फ्लाइट सर्विस उपलब्ध करवाने वाली गो फर्स्ट (GoFirst) कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों से 25 जुलाई तक उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। विमान कंपनी गो-फर्स्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. सूचना जारी करते हुए कंपनी ने कहा, कि उसने तत्काल ऑपरेशन सॉल्यूशन के लिए यह सूचना जारी की है। “हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है, कि फ्लाइट ऑपरेशनल कारणों से, 25 जुलाई 2023 तक पूर्व निर्धारित गो फर्स्ट (GoFirst) उड़ानें रद्द कर दी हैं। गो फर्स्ट (GoFirst) ने कहा, ”उड़ान कैंसिल होने से हुई यात्री असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं.”

कंपनी हो जाएगी दिवालिया

बता दें, इस साल मई में, कम लागत में यात्री सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी एयरलाइन गो फर्स्ट (GoFirst) (मूल रूप से गोएयर) ने स्वयं को दिवालिया घोषित करने की कार्यवाही शुरू करने के लिए आवेदन किया था. कंपनी पिछले कुछ समय से विमानों के इंजन संबंधी दिक्कतों से जूझ रही है। जिसके चलते पिछले कुछ समय से उसे विमानों को खड़ा करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

2 मई को की दिवालिया होने की अपील

बीती 2 मई को, गो फर्स्ट (GoFirst) ने अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कर दीं थी। और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के सामने स्वैच्छिक दिवालियापन करने के लिए याचिका दायर की थी। जिसमें अमेरिका की इंजन निर्माता कंपनी, प्रैट एंड व्हिटनी की ओर से दायित्वों को तुरंत पूरा करने में असमर्थ होने के कारण देरी का आरोप लगाया गया, जिस कारण कंपनी ने कुछ नये उड़ानों को बिक्री करने की खेप को रोक दिया था।

ये भी पढ़े: लगभग 30 साल पहले गुमनाम शहर दुबई के पास इतना पैसा कहां से आया

बंद होने पर ये प्रभाव पड़ेगा

गो-फर्स्ट एयरलाइन कंपनी में लगभग 4,200 कर्मचारी कार्यरत हैं, और कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में विमान संचालन से कुल 4,183 करोड़ रूपये का राजस्व बताया है। वहीं ऐसी भी खबरें सामने आई थी, कि गो-फर्स्ट (GoFirst) की उड़ानें बंद होने से हवाई किराए पर दबाव पड़ेगा, खासकर उन हवाई मार्गों पर जहां इसका अत्यधिक प्रभाव था.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.