हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है। हर भगवान से आपको कुछ ना कुछ प्राप्ति होती है। अगर बात करें सोमवार की तो सोमवार है दिन भगवान शिव का। इस दिन अगर आप सच्चे मन से शिव भगवान की पूजा करते हैं तो आपको अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है, साथ ही साथ आप जो भी भगवान शिव से मांगेंगे आपको ज़रूर मिलेगा। जैसा कहते हैं कि अगर किसी कन्या के लिए अच्छे वर की तलाश हो और वो 16 सोमवार तक व्रत रखती है तो अवश्य ही उसकी मनोकामना पूरी होती है साथ ही सुंदर वर मिलता है।
सोलह सोमवार के व्रत की पूजा सामग्री
शिवजी की मूर्ति, भांग, बेलपत्र, जल, धूप, दीप, गंगाजल, धतूरा, इत्र, सफेद चंदन, रोली, अष्टगंध, सफेद वस्त्र, नैवेद्य जिसे आधा सेर गेहूं के आटे को घी में भूनकर गुड़ मिलाकर बना लें।
ऐसे लें सोलह सोमवार व्रत करने का संकल्प
किसी भी पूजा या व्रत को आरम्भ करने के लिये सर्वप्रथम संकल्प करना चाहिए। व्रत के पहले दिन संकल्प किया जाता है। उसके बाद आप नियमित पूजा और व्रत करें। सबसे पहले हाथ में जल, अक्षत, पान का पत्ता, सुपारी और कुछ सिक्के लेकर संकल्प करें। सभी वस्तुएं भगवान शिव की मूर्ति के आगे समर्पित कर दें।
ऐसे करें सोलह सोमवार के व्रत की पूजा
- हाथ में अक्षत तथा फूल लेकर दोनों हाथ जोड़ लें और भगवान शिव का आह्वान करें।
- हाथ में लिए हुए फूल और अक्षत शिव भगवान को समर्पित करें।
- सबसे पहले भगवान शिव पर जल चढ़ाएं।
- जल के बाद सफेद वस्त्र अर्पित करें।
- सफेद चंदन से भगवान को तिलक लगाएं एवं तिलक पर अक्षत लगाएं।
- सफेद पुष्प, धतुरा, बेल-पत्र, भांग एवं पुष्पमाला अर्पित करें।
- अष्टगंध, धूप अर्पित कर, दीप दिखाएं।
- भगवान को भोग के रूप में ऋतु फल या बेल और नैवेद्य अर्पित करें।
अगर ऐसा आप हर सोमवार करते हैं तो यकीन मानिए कन्या के विवाह में कोई बाधा नहीं आएगी और जैसा वर चाहिए वैसे ही वर की प्राप्ति होगी। इसीलिए आप इसी तरीके से हर सोमवार पूजा करें।