‘राहुल की शादी करा दीजिए…’, Sonia Gandhi से महिला किसान की गुहार, देखें Video

0

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के शादी को लेकर आजकल चर्चाओं का माहौल गर्म है. पटना में हुए विपक्ष के सयुंक्त बैठक के दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी से शादी करने को कहा था. उनके शब्द थे ‘आप शादी करिए हमलोग बारात चलेंगे’. कल राहुल गांधी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें सोनीपत से आई महिलाएं सोनिया गांधी से राहुल गांधी के शादी करा देने की बात कर रही है.

कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता ने कहा था की उन्हें शादी से कोई दिक्कत नहीं है. सही लड़की मिली तो मैं शादी जरूर करूँगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी 52 साल के हो चुके हैं. महिला किसानों के सवाल के जवाब में सोनिया गांधी ने कहा आप लड़की ढूंढ दीजिए मै शादी करा दूंगी.

राहुल के ट्वीट ने जीता लोगों का दिल

पिछले महीने राहुल गांधी हरियाणा के दौरे पर थे. इसी दौरान सोनीपत के एक खेत में काम कर रहे किसानों से मुलाकात किया था. उनमें कुछ महिला किसान भी थी. जिनसे राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से बात करवाई थी. उसी दौरान राहुल गांधी ने महिला किसानों को प्रियंका गांधी के दिल्ली आवास पर आने का न्योता दिया था. जिस पर राहुल गांधी ने अब ट्वीट किया है.

ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब

सोनीपत की किसान महिलाओं से की बात

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को अपने मां के घर खाने पर बुलाया वहां उनकी मुलाकात पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई. महिलाओं के साथ लंच करने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने महिला किसानों से जीएसटी और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बात कि और सरकार की खामियों को बताया. राहुल ने फिर उनसे ये भी पूछा की क्या उन्हें खाना अच्छा लगा?   कल राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हमारे परिवार के लिए यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ! सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना, और खूब सारी मज़ेदार बातें. साथ मिले अनमोल तोहफे – देसी घी, मीठी लस्सी, घर का अचार और ढेर सारा प्यार’.

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.