चुनाव से पहले गहलोत कैबिनेट का अहम फैसला, राज्य बना अब 50 जिलों और 10 संभाग वाला प्रदेश

0

Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी साल है, उससे पहले राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लिया है. गहलोत सरकार ने बजट सेशन के दौरान 3 नए संभाग और नए जिले बनाने का एलान किया था. आज गहलोत कैबिनेट ने नए संभाग और जिलों को बनाने के ऊपर मोहर लगा दी है. जिसके बाद अब राजस्थान में कुल 10 संभाग और 50 जिलों वाला राज्य बन गया है. नए जिलों की स्थापना सात अगस्त को पूजा पाठ और सर्वधर्म सभा के साथ किया जायेगा।

ये हैं नए संभाग और जिले

राजस्थान में नए जिलों में जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, दूदू, केकड़ी ,सांचौर और शाहपुरा, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर,जयपुर शहर , खैरथल, ब्यावर, अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली शामिल हैं. बांसवाड़ा, पाली और सीकर को तीन नए संभाग बनाए गए हैं।

जयपुर का विवाद खत्म

जयपुर के दो इलाको में चल रहा विवाद भी थम गया है. सरकार ने जयपुर को दो भागों में बाटने का फैसला लिया है. जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण को दो नए जिलों में बाट दिया है. वही दूदू क्षेत्र के लोग जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में शामिल होना नहीं चाहते थे. कैबिनेट ने दूदू को नया जिला बना दिया है, दूदू अब प्रदेश का सबसे छोटा जिला है. इससे पहले धौलपुर सबसे छोटा जिला था.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी बधाई

मुख्यमंत्री गहलोत ने नए जिलों को बनाने को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “क्षेत्रफल में सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अपेक्षाकृत जिलों की संख्या कम थी. कहीं-कहीं तो जिला मुख्यालय की दूरी 200 किमी से ज्यादा थी. सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने में कठिनाइयां आ रहीं थी. नए जिलों के गठन पर सभी राजस्थानवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ”

ये भी पढ़ें: Alex Hales ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सफल होने के बाद भी हुए बोर्ड पॉलिटिक्स का शिकार!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.