Gautam Gambhir ने दागे Rohit Sharma पर सवालों के गोले, बताया फाइनल मैच में कहां पिछड़ गई टीम इंडिया?

0

Gautam Gambhir: भारत को ICC वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है. इससे भारत के करोड़ों फैन्स का दिल टूट गया है. फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि भारत वर्ल्ड कप फाइनल में हार गया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम से गलती कहां हुई? वर्ल्ड कप में हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं और उनके एक फैसले को गलत बताया है.

इस फैसले को माना गलत?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के उस फैसले को गलत बताया है, जब उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को सूर्यकुमार यादव से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. गंभीर ने कहा कि मुझे रोहित का यह फैसला समझ नहीं आया. सूर्यकुमार यादव को रवींद्र जड़ेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाना चाहिए था, ताकि सूर्या बिना किसी डर के खेल सकें. अगर सूर्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आते तो उन्हें पता होता कि मेरे पीछे रवींद्र जड़ेजा पारी को संभाल पाएंगे. ऐसे में वह स्वतंत्र मानसिकता के साथ खेलते, लेकिन रोहित ने उन्हें सातवें स्थान पर बिठाकर दबाव में डाल दिया.

ये भी पढ़ें- बेटी Suhana Khan के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे Shahrukh Khan, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

सूर्या को बाहर कर देते यकीन नहीं था तो

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने आगे कहा कि अगर आप जानते थे कि सूर्या भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं हैं तो आपने उन्हें क्यों खिलाया. सूर्या की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा का यह फैसला गलत था, इस वजह से टीम अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच सकी और हमें वर्ल्ड कप हारना पड़ा.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के कहर को कम करने के लिए Mumbai में होगी कृत्रिम बारिश, CM Shinde ने जारी की गाइडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.