कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान
Nawaz Sharif: भारत की अध्यक्षता में G20 समूह का 18वां शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ. जिसके लिए पीएम मोदी को दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच भारत की इस सफलता से पड़ोसी देश पाकिस्तान हैरान है. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि वह इसके लिए भारत की तारीफ करें या आलोचना. इसी कड़ी में उनके पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने अपने देश के लिए एक बेहद मजेदार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी जी20 समूह की अध्यक्षता कर सकता है.
पाकिस्तान भी करेगा G20 की अध्यक्षता!
गौरतलब है कि एक तरफ पाकिस्तान विदेशी धरती पर कंगाली का कटोरा लेकर भीख मांग रहा है. वहीं दूसरी ओर उनके नेता भारत के जी20 सम्मेलन का मजाक उड़ा रहे हैं. इसी कड़ी में पड़ोसी देश के भगोड़े प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों और नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश में कहा है कि उनका देश भी G20 जैसा बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की क्षमता रखता है. पूर्व पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में भी जी 20 जैसा वैश्विक सम्मेलन आयोजित करने की क्षमता है लेकिन देश में राजनीतिक हालात अच्छे नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- India के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे Pakistan ने टेके घुटने, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
नवाज शरीफ ने आगे कहा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने लंदन में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान में 2017 जैसे हालात होते तो यह कार्यक्रम पाकिस्तान में होता. जब नवाज शरीफ से लंदन में मीडिया ने भारत में जी20 के सफल आयोजन के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि अगर उनके नेतृत्व वाली सरकार की नीतियां जारी रहतीं तो पाकिस्तान भी जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर सकता था.
If the continuity of 2017 had been maintained, the G20 meeting would have been held in Pakistan, the G20 meeting would have been held in Pakistan or had already been held. (Mian Muhammad Nawaz Sharif) pic.twitter.com/mMkntr1hBq
— Malik Shahzad SMT PML-N (@mali_k_1) September 11, 2023
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.