G20 Summit 2023: दिल्ली पुलिस की फुल ड्रेस परेड रिहर्सल आज, जानें समय और ट्रैफिक एडवाइजरी की डिटेल

0

G20 Summit 2023: राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दिन नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार (2 सितंबर) को इसके लिए एक फुल ड्रेस रिहर्सल की. बता दें कि आगामी 9 और 10 सितंबर को 20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में इसके चलते आज और शनिवार को यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के जिस इलाके में यह कार्यक्रम होने वाला है, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना होगा.

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उस इलाके में एडवाइजरी जारी की है जहां जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा कि 9 सितंबर को शाम 5 बजे से अगले दिन रात 12 बजे तक किसी भी ऑटो और टैक्सी को नई दिल्ली के इलाकों में प्रवेश करने या चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालाँकि, नई दिल्ली के स्थानीय निवासियों और नई दिल्ली की सीमा के भीतर स्थित होटलों में वैध बुकिंग वाले पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली की सीमा के भीतर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी. वहीं DMRC ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है जो कि इस प्रकार है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल

क्या G-7 देश हैं सबसे शक्तिशाली?

गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों ने मिलकर किया है. इसे जी-7 देशों का संगठन कहा जाता है जो दुनिया के सात शक्तिशाली देशों का एक मजबूत संगठन है, जिसमें अमेरिका, जापान, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा जैसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश शामिल हैं। प्रारंभ में इस संगठन से 6 देश जुड़े थे, तब इसे G-6 कहा जाता था। लेकिन इसके बाद जब कनाडा को इसमें शामिल किया गया तो यह G-7 बन गया. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, इटली, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना ने भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सहमति नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में इन 5 दिग्गजों पर रहेंगी नजरें, बदल सकते हैं मैच का समीकरण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.