तेलंगाना BJP के पूर्व प्रमुख Bandi Sanjay ने की Amit Shah से मुलाकात, आगामी विधानसभा चुनाव पर की चर्चा

0

Telangana News: तेलंगाना बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने सोमवार (24 जुलाई) को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दें, राज्य में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बंदी संजय कुमार की यह मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

मुलाकत के बाद मीडिया की बात

अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी के तेलंगाना नेता ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे तेलंगाना में पूरे उत्साह के साथ बेहतर काम करने के लिए कहा. हमने तेलंगाना से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. अमित शाह ने मुझसे कहा कि पार्टी को आगामी चुनावों में तेलंगाना में जीत हासिल करनी है.” वहीं इस बैठक की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर के जरिए दी. जिस पर ने जवाब देते हुए लिखा, “भारतीय राजनीति के चाणक्य माननीय गृह मंत्री @अमितशाह जी से मिलना सदैव सुखद रहा. आपके कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे @बीजेपी4इंडिया तेलंगाना में और राज्य में पार्टी को सत्ता में लाने का प्रयास करेंगे.”

ये भी पढ़ें: मणिपुर को लेकर राज्यसभा में हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र से निलंबित, पीयूष गोयल लाए प्रस्ताव

विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “श्री @bandisanjay_bjp जी से मुलाकात की और तेलंगाना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.” इससे पहले केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी को बंदी संजय के स्थान पर तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. यह चौथी बार है जब पार्टी ने किशन रेड्डी को राज्य भाजपा इकाई की जिम्मेदारी दी है. इससे पहले 23 जून को वरिष्ठ नेता अमित शाह, नड्डा और बीएल संतोष ने बीजेपी कार्यालय में रेड्डी से चर्चा की थी. जिसमें नेताओं को लगा कि राज्य में अंदरूनी कलह का असर पार्टी की संभावनाओं पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.