Imran Khan: टिकटॉक के कायल हुए पूर्व पीएम इमरान खान, 24 घंटे में बने 1.20 फॉलोअर्स
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में इमरान खान एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म टिक टॉक से जुड़े हैं। जहां लोकप्रियता दिन-ब-दिन दोगुनी होती जा रही है. जब से वह इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक दिन में इमरान खान के इस सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ने वाले फॉलोअर्स की संख्या 1.20 मिलियन से ज्यादा हो गई है.
First 3 hours of Chairman Imran Khan’s TikTok account:
100,000 followers
12 million viewsLink: https://t.co/5S7wpXjXDc pic.twitter.com/iVdMjWD9jz
— PTI (@PTIofficial) July 17, 2023
इमरान खान पर हैं कई गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर भले ही इमरान खान लोकप्रियता हासिल कर रहे हों, लेकिन असल जिंदगी में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान को अवैध विवाह की स्वीकृति के मामले में इस्लामाबाद की एक अदालत ने तलब किया है. जिसमें उन्हें 20 जुलाई को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. ऐसे में टिप्पणीकारों की मानें तो इमरान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं.
ये भी पढ़े: विपक्षी एकता में बड़ी सेंध, BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, अपने दम पर लड़ेंगी 2024 का चुनाव!
शहबाज लगातार इमरान के खिलाफ
बता दें कि इमरान पिछले साल ही पाकिस्तानी सत्ता से बेदखल हुए थे. शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया था. इसके बाद शाहबाज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान पर कई गंभीर आरोप भी लगे, जिनमें पाकिस्तानी सैन्य स्थलों पर हमले का आरोप सबसे गंभीर था. इन तमाम आरोपों से जूझ रहे इमरान के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल रहा ये जनसमर्थन कहीं न कहीं उनके लिए राहत भरी खबर है.
ये भी पढ़े: जल्द जारी हो सकता है Asia Cup 2023 का शेड्यूल! हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे सभी मैच
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।