मणिपुर घटना पर विदेशों का हाथ, पूर्व आर्मी चीफ ने जताया चीन की गतिविधियों का शक

0

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। महिलाओं के नग्न विडियो वायरल होने के बाद तो देश में घमासान मचा हुआ है। संसद का मानसून सत्र इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। इसी बीच पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) एमएम नरवणे (MM Naravane) ने मणिपुर हिंसा में विदेशी ताकतों के शामिल होने का शक जताया है। पूर्व आर्मी चीफ ने बताया, कि मणिपुर में पिछले ढ़ाई महीने से हो रही हिंसा में विदेशी ताकतों का हाथ होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। पूर्व आर्मी चीफ ने एम.एम. नरवणे ने राष्ट्रीय सुरक्षा की मीटिंग में बोलते हुए कहा, कि ऐसी गतिविधियों में बाहरी शक्तियों के शामिल होने की भी आशंका रहती है।

पूर्व आर्मी चीफ ने चीन पर बोला हमला

एमएम नरवणे ने आगे कहा, कि जो लोग सत्ता पर काबिज हैं और जो भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उसे करने के लिए सत्ता की जिम्मेदारी हैं, वे अपनी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मैं कहता हूं, कि विदेशी एजेंसियों की गतिविधियों से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा, कि चीन कई सालों से इन विद्रोही संगठनों की मदद कर रहा हैं। और वह आगे भी ऐसा करना जारी रखेगा।

ये भी पढ़ें:  Viral Video: टेलीफोन ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर छाईं Urfi Javed, देखने वालों के उड़े होश

बॉर्डर से होती है नशे की तस्करी

मणिपुर में हो रही नशे की तस्करी पर पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, कि बॉर्डर से नशे की तस्करी लगातार हो रही है। जो कि हमारे सुरक्षा बलों के लिए भी चुनौतीपूर्ण है। पिछले कुछ सालों से इसकी संख्या में वृध्दि हो रही है। हमारी सीमा म्यामांर से लगती है। वहां सैन्य अव्यवस्था की स्थिति रहती है। जिसके कारण नशीली दवाओं की तस्करी होती रहती है।

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.