Weather Report: गुजरात के 7 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 13 राज्यों में IMD का अलर्ट
Weather Report: IMD ने इस हफ्ते पूरे भारत में बारिश का अनुमान बताया है, लेकिन 13 राज्यों में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में बिहार समेत कुल 13 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान बताया गया है। गुजरात में पिछले 30 घंटे से भारी बारिश हो रही है, भारी बारिश के चलते अलग-अलग स्थानों पर 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के कच्छ, नवसारी, महेसाणा, जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, वलसाड, सूरत में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। SDRF और एयरफोर्स की टीमों को भी रेसक्यू के लिये तैनात किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से बुरा हाल
वहीं हिमाचल प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में एक ऑटो चालक की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई। यानी इन तीन राज्यों में 35 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दूसरी तरफ उत्तराखंड के चमोली में (NH7) बद्रीनाथ हाईवे पिछले 13 घंटे से बंद रहा। पिछले 3 दिनों में 2 बार लैंडस्लाइड हो चुका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) के तहत 19 राज्यों की सरकारों को 6,194.40 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दी है। इस फंड का इस्तेमाल मानसून में राहत और बचाव कार्य करने के लिए किया जाएगा।
अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आने वाले 24 घंटो में बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, गुजरात, केरल , महाराष्ट्र, गोवा और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान बताया गया है। असम में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है, तटीय इलाकों पर बसे हुये लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं।